सहारनपुर । जिले की देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में एक किशोर की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना देहात कोतवाली के बेहट रोड स्थित दानिश कॉलोनी में शुक्रवार शाम अदनान (17) का चार-पांच युवकों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि इस बीच आसपास के लोग वहां एकत्र हो गए और मामले को वहीं रफा-दफा कर दिया गया।
एसपी मांगलिक ने बताया कि अदनान समेत सभी युवक वहां से चले गए। इसके बाद शुक्रवार रात इफ्तार के बाद घर के बाहर खडे़ उन्हीं युवकों से एक बार फिर से अदनान की कहासुनी हो गई और बात ज्यादा बढ़ जाने पर इन युवकों ने अदनान पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार परिजन उसे घायल अवस्था मे रात्रि में ही चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मांगलिक ने बताया कि किशोर की मां सायरा की तहरीर पर मोहल्ले के ही चांद, अमीर, इरशाद, अनस और जमील के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
किशोर की चाकू गोदकर हत्या
आपके विचार
पाठको की राय