जयपुर । एसीबी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी की राजसमंद इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये संदीप शर्मा सहायक लेखाधिकारी, उपकोष कार्यालय रेलमगरा, जिला राजसमंद को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की राजसमंद इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी माताजी की पारिवारिक पेंशन के लंबित एरियर बिल को पास करने की एवज में आरोपी संदीप शर्मा सहायक लेखाधिकारी, उपकोष कार्यालय रेलमगरा, जिला राजसमंद द्वारा 20 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी राजसमंद इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक मंशाराम द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी सहायक लेखाधिकारी को परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी सहायक लेखाधिकारी द्वारा शिकायत से पूर्व ही परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।
सहायक लेखाधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय