भोपाल । प्रदेश में कहीं गर्मी कहीं बारिश का मौसम बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर और भोपाल, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। टीकमगढ़, दमोह, गुना, सतना, मंडला में लू का प्रभाव रहा। उमरिया में तीव्र गरम रात रही। सतना, मंडला दमोह, गुना, खजुराहो में रातें गरम रही। प्रदेश के जिलों के अधिकतम तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ। भोपाल, उज्जैन, जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहे। वहीं रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में यह सामान्य से काफी अधिक एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे। शहडोल संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान में बहुत उछाल आया और अन्य सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।
मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में मध्य समुद्र से 0.9 किमी की ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, जिसके कारण बंगाल की खाड़ी से पूर्वी मध्य प्रदेश में नमी आ रही है। साथ ही तमिलनाडु से लेकर कर्नाटक विदर्भ होते हुए छत्तीसगढ़ तक मध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर हवाओं में आद्र्रता व्याप्त है। 3 अप्रैल 2024 से अगले पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना बनी हुई है।
कहीं आंधी-बारिश तो कहीं लू का प्रकोप
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय