बिलासपुर । अभिलाषा परिसर समिति का चुनाव 30 मार्च दिन शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ, उपाध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुन लिए गए थे पर अध्यक्ष और सहसचिव के लिए पेच फंसा हुआ था जिसमें वोटिंग होनी थी, अभिलाषा परिसर के सभी 150 लोग मतदान का हिस्सा बने, जिसमें सर्वाधिक मतों से विजय होकर सुनील राय अध्यक्ष बने, सह सचिव पद के लिए सुभाष सिंह विजय हुए, निर्विरोध चुने गए पद में उपाध्यक्ष में नवनीता पांडे जी एवं संदीप राठौर जी, सचिव के पद पर रमेश भार्गव जी एवं कोषाध्यक्ष के पद पर तापस विश्वास जी निर्विरोध चुने गए, अध्यक्ष सुनील राय ने कॉलोनी वासियों का आभार व्यक्त किया है श्री राय ने कॉलोनी वासियों को आश्वासन भी दिया कि कॉलोनी के हित की लड़ाई लडऩे के लिए वह तैयार है और निश्चित रूप से उनके कार्यकाल में बदलाव दिखेगा, अभिलाषा परिसर सोसाइटी के चुनाव आयोजित कराने में प्रमुख रूप से निर्वाचन समिति का बहुत बड़ा योगदान रहा जिसमें श्री शशांक ठाकुर जी, गुरमीत अहलूवालिया जी एवं शक्ति राज सिंह जी के नेतृत्व में निर्विवाद रूप से इस चुनाव को संपन्न कराने में सफल रहे।
अभिलाषा परिसर सोसाइटी तिफरा के अध्यक्ष बनाए गए सुनील राय
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय