बरेली । जिले के भुता थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जबकि विरोध करने पर महिला के बेटे के साथ मारपीट की गई। इस दौरान शोर शराबा सुनकर पहुंचे परिवार के लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। साथ ही पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे गांव के ही रहने वाले आसिब, मुस्तकीम और एक अज्ञात उसके घर में घुस आए। इस दौरान आसिब ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जबकि मुस्तकीम अवैध तमंचा लेकर घर के आंगन में खड़ा रहा। वहीं विरोध करने पर महिला के बेटे के साथ मारपीट की गई। इस दौरान शोर शराबा सुनकर पहुंचे परिवार के लोगों ने आसिब को दबोच लिया, जबकि उसके बाकी साथी भागने में कामयाब हो गए। जिसके बाद परिजनों से डायल 112 पर सूचना देकर आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। साथ ही पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म, विरोध पर बेटे को पीटा
आपके विचार
पाठको की राय