नई दिल्ली । यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने शुक्रवार रात विदेश मंत्री एय जयशंकर से मुलाकात की। दोनों ने रूस-यूक्रेन जंग का शांतिपूर्ण हल निकालने पर चर्चा की। यूक्रेनी विदेश मंत्री कुलेबा 28 मार्च को दो दिन के दौरे पर भारत आए थे। दूसरे दिन उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर और डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर विक्रम मिसरी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच भारत और यूक्रेन के रिश्तों पर बातचीत हुई। उन्होंने ट्रेड, इन्वेस्टमेंट, साइंस, टेक्नोलॉजी, डिफेंस, एग्रीकल्चर, हेल्थ, एजुकेशन, कल्चर से जुड़े क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की। यूक्रेन पूर्व सोवियत देश है। ऐसे में यूक्रेन की स्थापना के बाद से भारत के साथ उसके कोई खास संबंध नहीं थे। हाल के वक्त में भारत के यूक्रेन के साथ रिश्तों में काफी सुधार आया है।
जंग खत्म करने भारत से मदद
आपके विचार
पाठको की राय