भोपाल। जहांगीराबाद थाना इलाके में स्थित बापू कालोनी में रहने वाली बुजुर्ग दादी की जायदाद हड़पने के लिये उनकरे बेरहमी से पीटने वाले उसके पोते दीपक सेन एवं पत्नी पूजा सेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आगे की कार्यवाही करते हुए पुलिस पीड़ीता वृद्धा को झांसी से वापस भोपाल लेकर आई, और थाने में उनके बयान दर्ज कराते हुए उनका मेडिकल चेकअप भी कराया है। जब पुलिस ने उससे घटना के बारे में पूछताछ की तब वृद्वा दादी ने रोते हुए अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उसका पोता और बहू उसके साथ अमानवीय अत्याचार करते थे। पीड़ीत वृद्धा दादी बती बाई सेन ने पुलिस को बताया कि वह जिला झांसी ग्राम राजापुर में रहती हैं, जहां उनके नाम प्रॉपर्टी है। उनके बेटे शोभाराम का कई साल पहले बीमारी के कारण देहांत हो चुका है। इसके बाद पोता दीपक सेन पिता स्वं. शोभाराम सेन (30) दादी को 5 महीने पहले यह कहकर अपने साथ रखने के लिये लेकर आया था, कि वह उनका ख्याल रखेगा। यहॉ उसने बापू कालोनी जहांगीराबाद भोपाल की सैलून की दुकान खोली और जहॉगिराबाद में ही किराये से अपनी पत्नि पूजा सेन और दादी के साथ रह रहा था। थोड़े दिनो बाद ही रुपये और जमीन-जायदाद हड़पने की नियत से पोता दीपक सेन और उसकी पत्नी पूजा सेन आए दिन वृद्धा के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगे थे। आरोप है कि पोते दीपक ने मारपीट के दौरान उसका सिर दीवार में टकराकर उसके दांत तक तोड़ दिए थे। इतना ही नहीं आरोपी पति-पत्नि उसे भरपेट खाना न देते हुए खाने के लिए एक समय में केवल दो रोटी देते थे। और अमानवीय अत्याचार करते हुए दिन और रात के समय उसके साथ हर कभी मारपीट करने लगते थे। गौरतलब है कि वृद्धा के साथ मारपीट से आहत उसके मकान मालिक ने आरोपी दंपत्ति की घिनौनी करतूत का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी पोते शुभम ने प्रापर्टी के लिये जहॉ वृद्ध और शारीरिक रुप से कमजोर दादी का गला दबाकर उसे बुरी तरह जकड़ लिया वहीं उसकी पत्नि ने जकड़ी हुई बुजुर्ग दादी के साथ मारपीट करते हुए अमानवीय रुप से शारीरिक प्रताड़ना दे रही है। वीडियो वायरल होते ही इसकी भनक लगने पर पुलिस ने भी स्वत ही संज्ञान लेते हुए कार्यवाही शुरु की।
पोता-बहू आये दिन करते थे मारपीट, सिर को दीवार पर मार देते, पेट भर खाना तक नहीं देते थे
आपके विचार
पाठको की राय