महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्री नगर क्षेत्र में आर्थिक तंगी और कर्ज के चलते एक किसान ने फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली.
पुलिस उप अधीक्षक दीपक दुबे ने बताया की पिपरा माफ़ गाँव का निवासी 60 वर्षीय कमल किशोर विश्वकर्मा का फांसी पर झूलता हुआ शव उसके मकान से बरामद किया गया.परिजनों के मुताबिक वह पिछले कुछ दिनों से तनाव ग्रस्त थे. किसी से कोई बातचीत न करते हुए गुमसुम बने रहते थे. सुबह नाश्ता लेने के उपरान्त कमल किशोर अपने कमरे में जाकर लेट गए. घर के अन्य लोग अपने काम में ब्यस्त थे. उसने फांसी कब लगाई इसका किसी को पता ही नहीं लगा.
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की मृतक के पुत्र रत्नेश ने कमल किशोर की आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी और कर्ज बताया है. उसके पास महज 2 बीघा खेती की जमीन थी. इसके अलावा वह गाँव के अन्य लोगो की जमीन बटाई पर लेकर कृषि कार्य करता था. पुलिस ने किसान की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोष्ट मार्टम के लिए भेजा है और अपनी जांच पड़ताल शुरू की है.
आर्थिक तंगी व् कर्ज से परेशान किसान ने लगाई फांसी
आपके विचार
पाठको की राय