भोपाल ।नगर निगम आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा कि आदमपुर छावनी स्थित लैण्डफिल साईट पर जमा कचरे के पहाड़ को 31 मई 2024 तक खत्म करना होगा। इस कार्य की सप्ताह में दो बार रिपोर्ट मुख्यालय में भेजनी होगी। इसके लिए ट्रामल मशीनों की संख्या बढ़ाने के साथ इन्हें दो पालियों में चलाया जाएगा। यह निर्देश आयुक्त हरेंद्र नारायण ने आदमपुर छावनी में किए निरीक्षण के बाद दिया है। मामला एनजीटी तक पहुंचा और एनजीटी ने नगर निगम पर जुर्माना लगाते हुए यहां जमे कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन करने को कहा था। लेकिन एक साल बाद भी निगम कचरे को खत्म नहीं कर सका। बल्कि हर महीने यहां कचरे के पहाड़ बढ़ते जा रहे हैं। निगम के नए कमिश्नर हरेन्द्र नारायण ने इस मामले को प्राथमिकता पर लिया है। साथ ही बायो सीएनजी प्लांट सहित एनटीपीसी प्लांट, डेड एनिमल प्लांट का भी जायजा लिया। अभी डेड एनिमल प्लांट में बिजली का ट्रांसफर नहीं लगा है। इसे भी लगाने को कहा। बता दें कि आदमपुर छावनी स्थित लैण्डफिल साईट में गर्मी का मौसम आते ही अगजनी की घटनाएं बढऩे लगी हैं। यहां बीते साल भी बड़ी आग लग चुकी है।
कचरे के पहाड़ को 31 मई तक करना होगा खत्म
आपके विचार
पाठको की राय