
इन्दौर । शहर में युवाओं ने जिस प्रकार जनता कर्फ्यू में मैदान संभाला है। वह वाकई काबिले तारीफ है। शहर के सभी युवा अगर इस तरह हाथ से हाथ मिलाकर सहयोग करेंगे तो निश्चित ही हम इस कोरोना वायरस पर विजयश्री प्राप्त कर लेंगे और हमारा शहर फिर से अपने पूराने स्वरूप में आने लगेगा। यह कहना है बाणेश्वरी युवा परिषद अध्यक्ष यश शुक्ला का, जो संस्था के युवा व सेवाभावी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में निर्धन व मध्यवर्गीय परिवारों में खाद्यान्न सामाग्री के वितरण के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने आगे सभी परिवारों को कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप अब कम होता नजर आ रहा है। आप सभी सिर्फ धैर्य रखें और ईश्वर से प्रार्थन करें कि जल्द ही हम इस कोरोना वायरस पर काबू पा लें। अगर हम शासन के निर्देशों का पालन करेंगे तो निश्चित ही हम कोरोना वायरस की इस चैन को तोड़ देंगे और विजयश्री पा लेंगे। बाणेश्वरी युवा परिषद द्वारा यह सेवा कार्य पिछले माह से निरंतर जारी है। प्रतिदिन युवाओं द्वारा शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भ्रमण के साथ-साथ मलिन बस्तियों में जाकर भी भोजन के पैकटों का वितरण किया जा रहा है। साथ ही संस्था द्वारा कई निर्धन परिवारों की आर्थिक मदद करने के साथ ही कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर्स में दाखिल कराने से लेकर उनको आवश्यकता के अनुरूप दवाइयॉं और इंजेक्शन की व्यवस्था के भी प्रयास किये जा रहे है।