बिलासपुर । कभी बसपा के नेता के रूप में बोदरी नगर पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव लडऩे वाले जगदीश कौशिक जो कांग्रेस से लोकसभा की टिकट नहीं मिलने पर आमरण अनशन पर बैठे थे ,उसका अनशन जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सुबह आनन फानन में कांग्रेस भवन पहुंचकर जगदीश कौशिक को जूस पिलाकर समाप्त करा दिया। इसकी खबर किसी भी कांग्रेस नेता को नहीं थी। श्री केशर वानी ने फोन करके प्रत्याशी देवेंद्र यादव को भी कांग्रेस भवन बुला लिया और जगदीश कौशिक से मिलवाया ।बाद में और भी कांग्रेस नेता कांग्रेस भवन पहुंच गए ।जगदीश कौशिक का अनशन कांग्रेस नेताओ के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था ।दो दिन से उन्हें कांग्रेस के कई नेता मनाते रहे मगर बात नही बनी लेकिन आज अनशन स्थल पर जगदीश कौशिक की पत्नी भी बेटे को साथ लेकर पहुंच गई। इसकी जानकारी मिलते ही विजय केसरवानी सक्रिय हो गए और किसी तरह जगदीश कौशिक का अनशन समाप्त करवाने में सफल रहे लेकिन अधिकांश कांग्रेस नेताओ को इसकी भनक तक नहीं लगी। जगदीश कौशिक पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे थे। इस दौरान उन्हें काफी मनाने की कोशिश हुई थी लेकिन वह नहीं मान रहे थे। बताया जा रहा हैं कि नाराज नेता जगदीश कौशिक को मनाने पहुंचे नेताओं ने उनकी मांग से आलाकमान को अवगत कराने की बात कही हैं। साथ ही उम्मीदवारी पर विचार करने की बात कही हैं। उन्हें नामांकन से पहले मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिला हैं।
जगदीश कौशिक का अनशन हुआ खत्म, कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव जूस पिलाकर तुडवाई भूख हड़ताल
आपके विचार
पाठको की राय