भोपाल। गुनगा थाना इलाके में स्थित ग्राम कोटरा चौपड़ा में रहने बीती रात शराब के नशे में एक अधेड़ छत से नीचे गिर गया। परिवार वाले उसे फौरन ही इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरो ने हमीदिया अस्पताल ले जाने को कहा। लेकिन हमीदिया अस्पताल पहुंचने पर सुबह तड़के उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि ग्राम कोटरा, चौपड़ा में रहने वाले जगदीश नायक पिता रामसिंह नायक (50) निजी काम करते थे। जगदीश को शराब पीने की लत थी। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम वह शराब के नशे में वह घर पर सो रहे थे। कमरे में गर्मी लगने के कारण रात करीब 1 बजे जगदीश सोने के लिए छत पर गये थे। इसी दौरान अचानक बैलैंस बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर गए। गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिवार वाले उन्हें इलाज के लिये पास के निजी अस्पताल लेकर पहुचें थे। वहां उनकी नाजूक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने भोपाल के बड़े अस्पताल में भर्ती कराने को कहा। परिवार वाले उन्हें हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे, यहां रात भर चले इलाज के बाद सुबह तड़के उनकी मौत हो गई। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है।
शराब के नशे में छत से नीचे गिरे अधेड़ की मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय