छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से महज सात किमी दूर खेड़ीकलां में दूषित पानी ने ग्रामीणों की सेहत बिगाड़ दी है। लगातार दूषित पानी के सेवन से गांव के 15 लोग पीलिया के शिकार हो चुके हैं। इनमें से पांच को सिविल अस्पताल में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। गुरुवार को ग्रामीणों ने मरीजों की सूची के साथ कलेक्टर अजय देव शर्मा से शिकायत की थी। कलेक्टर की फटकार के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कलेक्टर के निर्देश पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम खेड़ीकलां पहुंची थी। जहां ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पाइप का बॉल्व लीक होने से लोगों को घरों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। जिससे वे बीमार पड़ रहे हैं।
कोई नहीं सुन रहा
ग्रामीणों की मानें तो बीते 20 दिनों से दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। शिकायत के बाद भी पंचायत, जनपद, स्वास्थ्य अमले ने सुध नहीं ली है। बीमारों की संख्या बढ़ने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर से ही शिकायत की है। सुभाष गाड़गे का कहना है कि इस मामले की जानकारी मुझे देर शाम को मिली थी। पेयजल सप्लाई की जवाबदारी पंचायत की है। शुक्रवार को लीकेज बॉल्व की मरम्मत कराई जाएगी। इसके अलावा पानी का सैंपल लिया जाएगा। ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके।