कानपुर । जिले के घाटमपुर थानाक्षेत्र के जहांगीराबाद गांव के पास पैदल जा रहे भाइयों को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार सामने से आ रहे डंपर में जा घुसी। हादसे में कार चालक समेत सड़क पार कर रहे दोनों भाई गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने तीनों को कानपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान कार चालक समेत युवक की मौत हो गई। एक घायलों का उपचार जारी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक घाटमपुर थानाक्षेत्र के पतारा कस्बा निवासी रविशंकर पाठक उर्फ बउवन पाठक (45) बुधवार रात कार से अपनी ससुराल मेहर अलीपुर जा रहे थे। जैसे ही वह कानपुर सागर हाइवे पर स्थित जहांगीराबाद गांव के पास पहुंचे तभी कार के सामने दो लोग अचानक आ गए। जिससे कार अनियंत्रित होकर दोनो को टक्कर मारते हुए सामने से आ रहे डंपर में जा घुसी। हादसे में कार चालक समेत कानपुर के डिप्टी पड़ाव निवासी सर्वेश शर्मा (38) व उनके छोटे भाई गौरव (27) घायल हो गए। दोनों जहांगीराबाद अपनी ससुराल आए थे। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान कार चालक रविशंकर और युवक सर्वेश की मौत हो गई। वही एक युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। जिसका उपचार जारी है।
कार डंपर में घुसी, दो युवकों की मौत, एक घायल
आपके विचार
पाठको की राय