इंदौर । इंदौर में एक युवती ने जहर खाकर जान दे दी। जहर खाने के बाद वह अपने एक रिश्तेदार के यहां पहुंची और रिश्तेदारों को मां के पास ले जाने के लिए कहा। रिश्तेदारों को पता चला कि वह जहरीली वस्तु खाकर आई है तो वे उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कुछ दिन पहले युवती की एक सहेली ने भी आत्महत्या कर ली थी। तब से ही युवती अवसाद में थी।घटना इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र की है। युवती शिवानी पिता दीपक यादव एक कैटरिंग कारोबारी के स्टाॅफ में थी। वह अपने घर में अकेली थी और उसने जहर खा लिया। इसके बाद अपने रिश्तेदार चंदन के यहां चली गई। चंदन से उसने कहा कि वह उसे उसकी मां के पास लेकर चले। चंदन पहले उसे उसकी मां के पास लेकर गया। मां की गोद में शिवानी ने सिर रखा और रोने लगी। जब उसे उलटियां होने लगी तो परिजन घबरा गए और उससे वजह पूछी तब उनसे बताया कि वह जहर खाकर आई है। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को परिजनों ने बताया कि शिवानी की एक सहेली विज्ञान नगर में रहती है। कुछ दिन पहले उनसे सुसाइड कर लिया था। वह शिवानी की अच्छी दोस्त थी। सहेली की मौत से शिवानी भी दुखी हो गई थी।
पति को छोड़ दिया था
पुलिस को यह भी पता चला है कि शिवानी ने लव मैरेज की थी, लेकिन पति से उसके विवाद होने लगे और वह पति से अलग रहने लगी थी। वह अपने माता-पिता के साथ रहने के बजाए अलग कमरा किराए पर लेकर रहती थी।