भोपाल । लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार करने के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कमलनाथ, जीतू पटवारी समेत 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है।
कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और कमलनाथ, दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को भी शामिल किया गया है जो प्रदेश में धुआंधार प्रचार कर प्रत्याशियों के लिए वोट अपील करेंगे।
कांग्रेस के स्टार प्रचारक
मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, भंवर जितेंद्र सिंह, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रियंका गांधी, जीतू पटवारी, उमंग सिंगार, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सचिन पायलट, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, डॉक्टर गोविंद सिंह, संजय कपूर, विवेक तन्खा, अशोक सिंह, सीपी मित्तल, एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा, लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, जयवर्धन सिंह, हेमंत कटारे, राजेंद्र कुमार सिंह, रामनिवास रावत, आरिफ मसूद, मीनाक्षी नटराजन, हिना कांवरे, बाला बच्चन, सुखदेव पांसे, रजनीश सिंह, विक्रांत भूरिया, विभा पटेल, साधना भारती, कुणाल चौधरी और आशुतोष चौकसे
कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
आपके विचार
पाठको की राय