महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के खन्ना क्षेत्र में आज रात ट्रकों की आमने -सामने हुयी जोरदार भिड़ंत में दोनों के चालको की मौत हो गई. हादसे के चलते आग लग जाने से दोनों ट्रक मोके पर ही जलकर राख़ हो गए.घटना से ह्ड़कंप मचा है.
अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने यहां बताया की कानपुर -सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में खन्ना टोल प्लाजा के पास यह दुर्घटना रात में करीब दो बजे हुयी. ज़ब कबरई मंडी से ग्रिट लोधी करके एक ट्रक कानपुर जा रहा था. तभी सामने से महोबा की ओर अत्यंत तीव्र रफ्तार में आ रहा दूसरा ट्रक उससे सामने से टकरा गया.यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी की दोनों ट्रकों में आग लग गयी ओर वे धू -धू करके जल उठे.मोके पर बड़ी -, बड़ी आग की लपटो से स्थिति खासी गंभीर बनी रही. राजमार्ग में दोनों ओर सैकड़ो की संख्या में वाहन फंसे रहे. इस बीच आग की लपटो में घिरी दोनों गाड़ियों में उनकी चालको के बुरी तरह फंसे होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सके और ट्रकों के साथ ही जलकर भस्म हो गए.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही महोबा से फायर ब्रिगेड की टीम को मोके पर भेज राहत कार्य शुरू कराये गए. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक ट्रक जलकर राख़ हो गए थे. ट्रक चालकों के अधजले कँकाल निकाल कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है ओर पोष्ट मार्टम को भेजा है.हादसे में मौत का शिकार बना ट्रक चालक 35 वर्षीय बिपिन मौर्य उन्नाव जिले में सोहरा मऊ अंतर्गत गाव् भेंसोरा का निवासी है जबकि दूसरा राजकुमार पाल कानपुर का रहने वाला था. पुलिस ने सूचना भेज कर दोनों ट्रकों के मालिकों को बुलाया है ओर घटना की जांच कर रही है.
कानपुर -सागर एन एच में ट्रको की आमने -सामने भिड़ंत में दोनों ड्राइवर हुए जलकर भस्म
आपके विचार
पाठको की राय