रायसेन बिजली कंपनी द्वारा अंबेडकर मोहल्ला निवासी महेंद्र अहिरवार को 1.92 लख रुपए का बिजली का बिल दिया। इस बिजली के बिल को नहीं चुका पाने के कारण तथा बिजली कंपनी द्वारा लगातार धमकी दिए जाने से 48 साल के महेंद्र अहिरवार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार देर रात की है। मृतक अपनी मां की पेंशन से घर चला रहा था। उसके पिता इमरत लाल अहिरवार लकवा ग्रस्त हैं। मृतक ने ढाई लाख रुपए का कर्ज ले रखा था। बिजली कंपनी लगातार बकाया बिल के लिए दबाव बनाकर धमकी दे रही थी। मृतक ने 20000 रुपये बिजली कंपनी में जमा भी कराए थे। बिजली कंपनी के अधिकारियों की वसूली से तंग आकर आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। महेंद्र पहले ठेकेदारी भी करता था। पिता के लकवा ग्रस्त हो जाने के बाद ठेकेदारी भी नहीं कर पा रहा था।
1.92 लाख का बिजली बिल बना आत्महत्या का कारण
आपके विचार
पाठको की राय