शहडोल । शहडोल संभाग में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। 946 नशीले इंजेक्शन का जखीरा बरामद किया गया है। विशेष टीम ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। संभाग में नशीले इंजेक्शन का इतना बड़ा जखीरा पहली बार जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश पर बनी एक विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची और घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नशीले इंजेक्शन और नशीले सिरप का जखीरा जब्त किया गया है। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकार पेट्रोल पंप के पीछे महुआ पेड़ के नीचे मे घीबाड़ा मे कुछ लोग नशीली सामग्री बेचने लाए हैं। पुलिस ने वहां दबिश दी। वहां पुलिस को दो युवक मिले। पूछताछ मे उन्होंने अपना नाम अमन गुप्ता उर्फ नीतीश पिता सुनील गुप्ता, उम्र 22 वर्ष, और मनजीत सिंह संधू उर्फ विशाल पिता गुरूवचन सिंह संधू, उम्र 19 साल, बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से 946 नग इंजेक्शन बरामद हुए हैं। इनकी कीमत करीब 96 हजार रुपये आँकी गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
फल-फूल रहा नशीली सामग्री का कारोबार
शहडोल समेत पूरे जिले में नशीली सामग्री का काला कारोबार तेजी से फल-फूल रहा हैं। नशीले इंजेक्शन, नशीले सिरप समेत अन्य नशीले व मादक पदार्थो का कारोबार चल रहा है। इसकी भनक संबंधित थाना पुलिस को नहीं लग पा रही है। पुलिस ने नशीले इंजेक्शन की जब्ती की तो सामने आ गया कि जिले में यह कारोबार कितना पैर पसार चुका है। इस कार्यवाही में एसपी की स्पेशल टीम में कोतवाली थाना प्रभारी के साथ सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र तिवारी, रजनीश तिवारी, राकेश बागरी, विश्वनाथ तिवारी, प्रधान आरक्षक अभिमन्यु, माया राम एवं सत्यनारायण पांडे की भूमिका महत्वपूर्ण रही।