जयपुर । प्रतापगढ़ में कोटड़ी थाना पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मध्ये नजर एक मकान में अवैध रूप से किए गए बीयर और शराब के स्टॉक को जब्त किया है इस दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि गांव के नई आबादी में महिपालसिहं पुत्र अमरसिंह राठौड़ के मकान में अवैध शराब का स्टॉक किया हुआ है।
सूचना विश्वसनीय होने पर थानाधिकारी मय जाप्ते ने महिपालसिंह के मकान पर पहुंचे जहां पर महिपालसिंह के मकान की तलाशी ली गई. तलाशी मकान में रखे कार्टून में अंग्रेजी शराब व बीयर मिली. जिसके बारे में महिपालसिंह से पूछताछ की गई. जिसमें उसके पास कोई लाइसेन्स नहीं था. पुलिस ने अवैध शराब को जब्त की आरोपी को गिरफ्तार किया गया अवैध शराब के कार्टूनों की गिनती की गई जिसमें अलग-अलग ब्रांड की 68 पेटी बीयर की मिली इसके साथ ही देशी मदिरा 21 पेटी जब्त की गई. इसी प्रकार अंग्रेजी शराब की पांच पेटी जब्त की गई. मामले की जांच सालमगढ़ थाना प्रभारी रमेशचन्द्र को सौंपी गई है।
अवैध रूप से बीयर और शराब के स्टॉक किए जब्त,आरोपी गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय