शहनाज गिल आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बिग बॉस 13 में उन्होंने अपने चुलबुले और स्ट्रेट फॉरवर्ड अंदाज से फैंस का दिल बखूबी जीता था। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने शो में बहुत पसंद किया।
शहनाज गिल के लिए ये शो मील का पत्थर बना, जिन्होंने उनके के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए। शहनाज गिल की सफलता को देखकर जहां कुछ फैंस को आज के समय में अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को देखकर गर्व महसूस होता है, तो वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि शहनाज गिल जब इंडस्ट्री में आई थीं तो बहुत मासूम थी, लेकिन अब उन्हें भी बॉलीवुड की हवा लग चुकी है।
अब हाल ही में शहनाज गिल ने अपनी भावनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें भी अपने फैंस से एक शिकायत है।
क्या शहनाज के फैंस नहीं समझते हैं उनकी भावनाएं
शहनाज गिल ने 2019 से लेकर पिछले कुछ सालों में जो बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है, उससे हर कोई हैरान है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन किया था, जहां उन्होंने बताया कि केवल फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए ही नहीं, बल्कि खुद के लिए भी फिट होना जरूरी है।
अभिनेत्री शहनाज गिल ने भी फिल्मों में काम करने से पहले ही फिटनेस का रास्ता अपनाया लिया था। हालांकि जब वह रियलिटी शो बिग बॉस 13 में आई थीं, तब वह इतनी फिट नहीं थीं। उन्होंने सेहत और फिल्मों में काम करने की जरूरतों दोनों को समझा और फिटनेस का रास्ता अपनाया।
ऐसे में जब बुधवार को इंस्टाग्राम लाइव के दौरान उन्हें जब एक यूजर ने कहा कि उन्हें तो पहले वाली गोल-मटोल शहनाज पसंद है, तो इस पर शहनाज ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं आपकी भावनाएं समझ सकती हूं, लेकिन मेरी भावनाएं भी हैं। उसे कौन समझेगा।
मुझे लीड रोल से फर्क नहीं पड़ता- शहनाज गिल
शहनाज गिल ने कहा कि मुझे इस इंडस्ट्री में काम करना है। आगे शहनाज ने फिल्म 'सब फर्स्ट क्लास इन चंडीगढ़' का जिक्र करते हुए खुशी जताई कि वह फिल्म में लीड रोल कर रही हैं। शहनाज कहती हैं कि मुझे यूं तो लीड रोल से फर्क नहीं पड़ता है। मैं केवल यह देखती हूं कि वह रोल कितना प्रभावशाली है।
लेकिन मैं मुराद खेतानी (निर्माता) सर को धन्यवाद कहना चाहती हूं कि उन्होंने सोचा कि मैं लीड रोल कर सकती हूं। उल्लेखनीय है कि शहनाज व वरुण शर्मा अभिनीत फिल्म सब फर्स्ट क्लास इन चंडीगढ़ सीधे डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।