अनूपपुर । अनूपपुर में लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन से कुछ घंटे पूर्व ही कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के जिला तथा प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ले ली। इसके साथ ही दो कांग्रेस पार्षद एवं दो निर्दलीय पार्षदों ने भी भाजपा की सदस्यता ली है। मध्य प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल के बिजुरी स्थित कार्यालय में कांग्रेस के जिला महामंत्री मुकेश शुक्ला एवं उनकी पत्नी तथा वार्ड क्रमांक 12 बिजुरी से पार्षद लक्ष्मी शुक्ला ने भाजपा की सदस्यता ले ली। इसके साथ ही कांग्रेस सेवा दल के कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष शिव लखन शुक्ला भी भाजपा में चले गए हैं। वार्ड क्रमांक एक की निर्दलीय पार्षद शालिनी विवेक द्विवेदी तथा वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद पति बालकिशन ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है।
आज अनूपपुर दौरे पर हैं प्रदेश अध्यक्ष पटवारी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के अनूपपुर पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस पार्टी को नुकसान का सामना करना पड़ा है। लोकसभा नामांकन के लिए जीतू पटवारी कांग्रेस के उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह के नामांकन के लिए अनूपपुर पहुंच रहे हैं। इससे पहले ही कांग्रेस के जिला महामंत्री तथा महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव ने भाजपा की सदस्यता ले ली।