इंदौर । इंदौर के स्टार चौराहे पर बुधवार रात हादसा हुआ। बिजली के खंभे में मर्सिडीज कार घुस गई। कार में सवार युवती सुरक्षित है। समय पर एयर बैग्स ने जान बचा ली। बताया जा रहा है कि युवती एक अन्य कार से रेस लगा रही थी। हादसे में एक स्कूटर भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
नंबर प्लेट से नहीं मिली जानकारी
युवतियां जो मर्सिडीज़ कार चला रही थीं उसकी नंबर प्लेट से कार के रजिस्ट्रेशन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली। यह नंबर आरटीओ की वेबसाइट पर लिस्ट ही नहीं है। पुलिस ने कार्ड जब्त कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।
एक दिन में तीन हादसे
बुधवार को एक ही दिन में इंदौर में तीन बड़े हादसे हुए। एलआईजी पर एक युवक की मौत हुई, विजयनगर पर एक युवा गंभीर घायल हुआ और स्टार चौराहे पर युवतियां बाल बाल बची।
इंदौर में लगातार हो रहे हादसे
इंदौर में युवाओं द्वारा तेज गाड़ी चलाने के मामले में लगातार हादसे हो रहे हैं। होली और रंगपंचमी के दौरान चलने वाली सख्त चेकिंग के बीच भी इस तरह के हादसे पुलिस द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठता है। नशा करके तेज गति में गाड़ी चलाने वाले युवक युवतियां पिछले कुछ दिनों में ही कई लोगों को अपना शिकार बन चुके हैं।