पीलीभीत। वरुध गांधी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनकी टीम ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी और कहा कि वरुण अपनी मां मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर में चुनाव प्रचार पर फोकस करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने वरुण गांधी को पीलीभीत से इस बार लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह जितिन प्रसाद को । ने चुनाव मैदान में उतारा है। वरुण की मां मेनका गांधी को भाजपा ने सुल्तानपुर से फिर टिकट दिया है। बता दें कि वरुण गांधी नामांकन पत्र खरीदा था, जिसके बाद ऐसी चर्चाएं थीं कि वह । से बगावत करके पीलीभीत से निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन उनकी टीम ने बयान जारी कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।
वरुण गांधी नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
आपके विचार
पाठको की राय