निवाड़ी । निवाड़ी जिले में ओरछा के बेतवा नदी के कंचना घाट पर काफी सैलानी घूमने आते हैं। बेतवा नदी का किनारा देख लोग इसमें नहाने लगते हैं, लेकिन जिनको तैरना भी नहीं आता, वे लोग भी पानी की गहराई में जाने लगते हैं और अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। वहीं, कंचना घाट पर स्थित राज वोट के संचालक कई लोगों की जान बचा चुके हैं। ऐसा ही मामला बुधवार को देखने को मिला है, आज दो लड़के अपनी दो महिला मित्रों के साथ कंचना घाट पर जा पहुंचे और नदी के पानी में एक दूसरों के साथ अठखेलियां करने लगे। लेकिन दोनों लड़कों में से किसी को तैरना नहीं आता था। तभी उनका पैर फिसल जाने के कारण नदी की गहराई में जाने लगे और डूबने लगे।
जैसे ही डूबने वाले लड़कों पर घाट पर स्थित राज वोट क्लब के संचालक प्रदुमन और उनके साथी अभय की नजर पड़ी तो वह बिना सोचे समझे नदी में कूद गए और दोनों को नदी में डूबने से बचा लिया, इस पर साथ आयीं युवतियां ने वोट संचालक का धन्यवाद दिया और बिना अपना नाम पता बताए वहां से चली गईं। नदी पर पुलिस भी तैनात रहती है और लोगों को गहरे पानी में जाने से मना करती है। लेकिन कई लोग मानते नहीं हैं और थोड़ी सी मस्ती के लिए अपनी जान गवां देते हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही वोट संचालक ने दस वर्षीय बालक को नदी में डूबने से बचाया था।