भोपाल। राजधानी के पॉश इलाके श्यामला हिल्स इलाके में रहने वाले होटल जहांनुमा पैलेस के मालिक 72 साल के नादिर रशीद ने बुधवार सुबह अपने घर में खुद को लायसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची पहुंची और एफएसएल टीम ने घटनास्थल की छानबीन की। मामला कायम कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार वालो के सुपुर्द कर दिया है। अधिकारियो के अनुसार फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। लेकिन शुरुआती पड़ताल में यह बात सामने आई है कि होटल कारोबारी बीते कई महीनो से बीमार चल रहे थे, और अपनी बीमारी को लेकर वह मानिसक डिप्रेशन में रहने लगे थे। जानकारी के अनुसार भोपाल के नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाले नादिर राशिद (72) श्यामला हिल्स इलाके की नादिर कॉलोनी में अपने घर शामला कोठी में रहते थे। जानकारी के अनुसार भोपाल के 5 स्टार होटल जहांनुमा पैलेस के चेयरमैन नादिर राशिद ने बुधवार सुबह करीब 7 बजे अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी की है। उनके परिवार में पत्नि सोनिया बिब्बो सहित दो बेटे हैं, जफर और फजल और एक बेटी है, उनके बेटे कारोबार संभालते है, वहीं बेटी विदेश में रहती हैं। घटना के समय बेटे दूसरी कोठी में थे। घटना के बाद उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई इसके बाद श्यामला हिल्स पर ही रहने वाले उनके फैमिली डॉ. मोइज हुसैन को बंगले पर बुलाया गया, जिन्होनें सोनिया बिब्बो को दवाइयां दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी सहित नादिर राशिद के रिश्तेदार और करीबी परिचित उनके घर पहुंच गए। अफसरो का कहना है कि सुसाइड के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती जॉच में यह बात सामने आई है, की नादिर रशीद कई महीनों से डिप्रेशन में रह रहे थे, और करीब 6 महीनो से उनका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। पुलिस का कहना है कि डिप्रेशन की बीमारी के कारण वह अधिकतर अकेले रहने लगे थे। वह डिप्रेशन की दवाइयां भी ले रहे थे। शुरुआती जॉच में डिप्रेशन के चलते ही सुसाइड करने की बात सामने आई है। पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
होटल जहांनुमा पैलेस के मालिक नासिर रशीद ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
आपके विचार
पाठको की राय