नई दिल्ली भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने भारत में आए कोविड 19 संकट को लेकर सोशल मीडिया में इमोशनल मैसेज शेयर किया है। भारत में इस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और पूरा देश इससे जूझ रहा है। कोरोना संकट के समय भारत में मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर और अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहे हैं। भारत मे 4 लाख केस हर दिन आ रहे हैं।
धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जब आप रस्सी के आखिर तक पहुंचते हैं तो एक गांठ बाधकर आप उस पर लटकते हैं। जब आप अपने प्रियजनों और अन्य लोगों के बारे में ऐसी खबरें सुनते हैं तो आप अपने जुनून/काम को बनाए रखना आसान नहीं होता। बहुत से लोग इस बारे में मुखर नहीं होते कि वे क्या महसूस कर रहे हैं और उनके परिवार पर क्या बीत रही है। मैं उनमें से एक हूं। जो लोग इन चीजों से जूझ रहे हैं उन सभी को प्यार, ताकत और प्रार्थनाएं
गौरतलब है कि आईपीएल के बायो बबल में कोरोना के आने की वजह से आईपीएल 2021 भी स्थगित हो गया है। युजवेंद्र चहल आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे। धनश्री ने आईपीएल स्थगित होने के बाद पति युजवेंद्र चहल, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी। उन्होने तस्वीर पोस्ट करते हुए खुद को 'द 5 A.M क्लब' का नाम दिया था। इसके साथ ही, धनश्री ने लिखा कि उन्हें इस "बबल परिवार" की बहुत ज्यादा कमी खलेगी।