भोपाल । लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशी भी प्रचार प्रसार में जुट गए है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है। इसको लेकर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी जो जवाबदारी देगी उसे निभाऊंगा। वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस छिंदवाड़ा में नहीं टिकेगी, वहां से भी जानेवाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता के कारण हम सभी 29 सीटें जीतेंगे। बता दें 2019 के चुनाव में प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। छिंदवाड़ा सीट पर पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव जीते थे। इस बार भाजपा ने प्रदेश की सभी सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं, कांग्रेस ने अभी 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए है। इस पर पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस को जल्द ही उम्मीदवार घोषित करना चाहिए।
बिना बेटी के समाज आगे नहीं बढ़ सकता
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने गुनगा थाना क्षेत्र में एक महिला के अपनी तीन बेटियों के साथ फांसी लगाने की घटना पर दु:ख जताया। पूर्व सीएम ने कहा कि मन व्यथित है कि यह घटना समाज को सोचने पर विवश करती है, समाज शर्मसार है। एक मां को फांसी के फंदे पर झूलना पड़ा क्योंकि वह बेटा पैदा नहीं कर पाई। यह घटना समाज को सोचने के लिए विवश करती है। एक ही मां की कोख से बेटा और बेटी दोनों जन्म लेते है फिर यह भेदभाव क्यों? बिना बेटी के कोई समाज आगे नही बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि भाई दूज के दिन मेरे जीवन में यही संकल्प है कि बेटा बेटी की बराबरी के लिए हर संभव कार्य करूंगा। मिशन के रूप में काम करूंगा।