बाराबंकी । शौच के लिए घर से निकली किशोरी का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।जांच पड़ताल के दौरान घटनास्थल से पुलिस को एक मोबाइल बरामद किया है। देर रात एसपी दिनेश कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने पुलिस को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ऐतिहातन गांव में पुलिस बल तैनात है।
पुलिस के अनुसार मामला थाना टिकैतनगर क्षेत्र के एक गांव का है।जहां के निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री शाम लगभग 6 बजे शौच के लिए घर से निकली थी। एक घंटे बीत जाने के बाद जब वह वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की।लगभग 9 बजे गांव के बाहर बने पंचायत भवन के पीछे खाली पड़ी जमीन में झाड़ियां के पास उनकी पुत्री का अर्धनग्न अवस्था में पड़ी मिली।पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। किशोरी के मृत अवस्था में मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। किशोरी के मुंह आंख में मिट्टी भरी हुई थी। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई। पुलिस को मौके से एक मोबाइल मिला है। मोबाइल किसका है अभी पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस ने गांव के ही निवासी एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। देर रात एसपी दिनेश कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने पुलिस को जल्द खुलासा कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।ऐतिहातन गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
किशोरी का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला टिकैतनगर
आपके विचार
पाठको की राय