दमोह । दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले मानस भवन के पीछे कैदों की तलैया किनारे रहने वाले बंसल समाज के लोगों के बीच मंगलवार रात रंग लगाने को लेकर विवाद हो गया जिसमें पांच लोगों पर चाकुओं से हमला किया गया सभी घायल जिला अस्पताल में इलाजरत हैं। बताया जा रहा है कि करीब सात लोग एक परिवार में पहुंचे और उस परिवार की बेटी को रंग लगाने के साथ बदसलूकी करने लगे। अमन बंसल नाम के युवक ने एक युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने पूरे परिवार पर चाकू से हमला कर दिया।
घायल महिला कलावती ने बताया कि परिवार के लोग घर में होली मना रहे थे, तभी आरोपी वहां पहुंचे और बका और चाकू से उन पर हमला कर दिया। घायल युवती ने बताया कि आरोपियों से उनका पहले से विवाद चल रहा है। वह रंग लगाना चाह रहे थे पहले हमने मना किया, फिर सहमति दे दी, लेकिन आरोपी छेड़खानी करने लगे। मैंने अपनी भाभी को बुलाया तो आरोपियों ने गर्भवती भाभी सपना पर हमला कर दिया। इसके बाद मैंने मां को आवाज लगाई, तो मेरी मां के साथ भी मारपीट कर दी और मेरे भाइयों को भी चाकू मार दिए। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। कोतवाली पुलिस ने घायलों के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में केवल अमन और करण के नाम सामने आए हैं, बाकी अज्ञात है। सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है।