नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में होली के दिन नशे में गाड़ी चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तरह नकेल कसी है। इस दिन 800 से अधिक लोगों को चालान जारी किये गए है। पिछले साल की तुलना में इस बार चालान काटे जाने के मामले में बढ़ोतरी हुई है जो कि पिछले साल की तुलना में 47.5 प्रतिशत अधिक है। दरअसल, यह आंकड़ा 2023 में 559 था।
ट्रैफिक पुलिस के आंकड़े के मुताबिक नशे में वाहन चलाने पर 824 लोगों का चालान काटा गया है जबकि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 1,524 लोगों को चालान जारी किया गया है। ये वैसे लोग थे जो बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे थे। इसके अलावा 1,241 ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई है जो टिंटेड ग्लास का इस्तेमाल करते हुए, ट्रिपल-राइडिंग करते, सीट बेल्ट के बिना ड्राइविंग करते हुए पाए गए। पुलिस ने कहा कि वर्ष 2023 और 2024 में होली के दिन हुई दुर्घटनाओं का विश्लेषण किया गया तो यह पाया गया कि 2023 में जहां दुर्घटना के 24 मामले सामने आए थे तो इस वर्ष 11 दुर्घटनाएं हुई हैं। पुलिस का कहना है कि त्योहार के अवसर ट्रैफिक पुलिस द्वारा राजधानी में सुदृढ़ उपाय अपनाने के कारण यह संभव हुआ है।
दिल्ली में होली के दिन ड्रिंक एंड ड्राइव पर 800 से अधिक के हुए चालान
आपके विचार
पाठको की राय