नई दिल्ली । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं का बड़ा विरोध प्रदर्शन हैं। आप पार्टी के कार्यकर्ता और नेता आज पीएम नरेंद्र मोदी के आवास का घेराव करेंगे। दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों के बाहर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात है। प्रधानमंत्री आवास के आसपास धारा 144 पहले से लागू है और किसी को भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। आप के प्रोटेस्ट को देखते हुए सुरक्षा कारणों से दिल्ली मेट्रो का लोक कल्याण मार्ग स्टेशन का गेट नंबर-3 और केंद्रीय सचिवालय स्टेशन का गेट नंबर-5 को अगले आदेश तक बंद किया है। इस दौरान एंट्री और एग्जिट पूरी तरह बंद रहेगा। आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज पीएम हाउस का घेराव करेंगे।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। हमने क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की है। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को पीएम आवास का घेराव करने की योजना का ऐलान किया था। दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली में जगह-जगह पर बैरिकेड्स लगाए हैं।
पीएम आवास के आसपास धारा 144 लागू, ये 2 मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद, जानिए वजह
आपके विचार
पाठको की राय