मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिनेश बोभाटे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि दिनेश बोभाटे उद्धव ठाकरे गुट के नेता अनिल देसाई के करीबी हैं। उन पर पर प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसा है और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में को तलब किया। दिनेश बोभाटे को इस सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने को कहा गया है। बीते दिनों सीबीआई ने दिनेश बोभाटे के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। सीबीआई के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी बोभाटे पर केस दर्ज किया था।
बन्नारी अम्मन मंदिर में अंगारों पर चले भक्त
तमिलनाडु के बन्नारी अम्मन मंदिर में अद्भुत परंपरा का निर्वहन किया गया। बता दें कि यहां भक्त अंगारों पर चलने की रस्म में हिस्सा लेते हैं। बन्नारी अम्मन मंदिर तमिलनाडु में इरोड जिले से 75 किलोमीटर दूर स्थित हैं। मंदिर की मुख्य देवी देवी मरियम्मन को बारिश की देवी कहा जाता है। उन्हें देवी पार्वती का अवतार माना जाता है। हर साल मार्च के महीने मेंं यहां मेला लगता है, जिसमें देवी के भक्त अंगारों पर चलने की रस्म निभाते हैं। इस बार भी इस परंपरा का निर्वहन किया गया।