मथुरा । मथुरा में सांसद हेमा मालिनी ने फूलों की होली खेली। इस दौरान उन्होंने शोले के गीत होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं सुनाया। तीर्थनगरी मथुरा में शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची हेमा मालिनी ने होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने फूलों की होली खेली। अपनी आवाज में होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं सुनाकर समां बांध दिया। यही नहीं सांसद राधा-कृष्ण की लीलाओं से जुड़े मयूर नृत्य में भी कलाकारों के साथ खूब थिरकीं। इस अवसर पर उन्होंने होली की सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि इस बार चार सौ पार के मोदीजी के सपने को हम सब साकार करेंगे।
शनिवार को बीएसए कालेज रोड स्थित मुकुंद वाटिका में भाजपा का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि निर्वतमान सांसद हेमा मालिनी रहीं। जैसे ही हेमामालिनी ने कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश किया उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद स्वागत-अभिनंदन के बाद हेमा मालिनी स्टेज पर पहुंची। उन्होंने राधा-कृष्ण स्वरूप कलाकारों के साथ फूलों की होली खेली। उन्होंने कई फोटो भी राधा की तरह श्रीकृष्ण स्वरूप में खिंचवाए। उन्होंने मयूर नृत्य कर रहे कलाकारों के साथ अपनी नृत्य कला का भी प्रदर्शन किया। शास्त्रीय नृत्य में महारत रखने वाली हेमा मालिनी के नृत्य को देखकर स्टेज पर मौजूद अन्य कलाकार एकदम फीके पड़ गए। इस दौरान उनका ध्यान भी खुद की बजाय हेमा मालिनी के ही नृत्य पर केंद्रित हो गया। इसके बाद हेमामालिनी ने फिल्म शोले के होली गीत होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं अपनी आवाज में सुनाया तो पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि होली मिलन के इस उत्सव में पार्टी के सभी कार्यकर्ता आए हैं इसमें भाग लेकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझसे नृत्य भी करवाया इसके लिए मैं धन्यवाद करती हूं। होली मिलन में हमने नारा लगाया है कि इस बार चार सौ पार मोदी जी के सपने को हम पूरा करेंगे। पूरा देश हमारे प्रधानमंत्री के साथ है और चार सौ पार तो होगा ही होगा ही सौ प्रतिशत। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, विधायक पूरन प्रकाश, ब्रज क्षेत्र महामंत्री नगेंद्र सिकरवार, महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, नेत्रपाल चौधरी, संजय गोविल, संजय शर्मा और सुनील चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।
मथुरा में हेमा मालिनी ने खेली फूलों की होली, कलाकारों के साथ नृत्य भी किया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय