गोरखपुर: जिले के नंदानगर इलाके में मंगलवार की देर रात दो ट्रेनों में टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 30 लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है. यह रेल हादसा गोरखपुर मेन रेल जंकशन के आगे कैंट रेलवे स्टेशन से दो किमी आगे नंदानगर क्रॉसिंग के पास हुआ.

बताया जा रहा है कि लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस और कृषक एक्सप्रेस ट्रेन में नंदानगर क्रॉसिंग पर आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. हादसे में लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गये . इस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है. कई लोग पलटे डिब्बों में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. मंगलवार रात करीब 10.40 बजे लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन को बिहार के लिए रवाना किया गया.

छावनी रेलवे स्टेशन से आगे नंदानगर क्रॉसिंग के जिस प्वाइंट से ट्रेन को पास कराया जाना था, उसी प्वाइंट से कृषक एक्सप्रेस ट्रेन को भी लाने की व्यवस्था की गयी थी. अभी लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस प्वाइंट से गुजरी भी नहीं कि अचानक प्वाइंट बदल कर कृषक एक्सप्रेस को लाइन क्लीयर कर दिया गया. इससे दोनों ट्रेनें एक ही पटरी पर आमने-सामने आ गयी. इस दुर्घटना में लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के दो डिब्बे पलट गये, जबकि दो अन्य डिब्बे पटरी से उतर गये.