भोपाल। शाहजहांनाबाद थाना इलाके में बदमाश ने युवक पर शराब के लिए अड़ीबाजी करते हुए उस पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार फरियादी विनोद यादव ने बताया कि वह बाजपेयी नगर मल्टी में रहता है, और मेहनत-मजदूरी करता है। दो दिन पहले रात लगभग साढ़े आठ बजे वह काली मंदिर से होते हुए अपने घर जा रहा था। रास्ते में उसे नीलकंठ कॉलोनी के पास रहने वाला आरोपी भूरा हड्डी उर्फ आकाश मिला। उसने अड़बाजी करते हुए पांच हजार रुपए देने को कहा। फरियादी ने तब उसे रकम देने का इंकार करते हुए उसका विरोध किया तब वह गाली गलोच करने लगा और मारपीट करते हुए हाथ में धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
शराब के लिये अड़ीबाजी रकम न देने पर धारदार हथियार से किया हमला
आपके विचार
पाठको की राय