नई दिल्ली । मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने महत्वपूर्ण परियोजनाओं को हासिल करने की तारीख के आसपास ही कई चुनावी बांड खरीदे। इसमें जम्मू-कश्मीर में 4,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाई जा रही जोजिला सुरंग परियोजना भी शामिल है। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा जारी चुनावी बॉन्ड से संबंधित आंकड़ों के मुताबिक हैदराबाद स्थित कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) ने कुल 966 करोड़ रुपये के चुनावी बांड खरीदे। चुनावी बांड खरीदने के लिहाज से यह कंपनी दूसरे स्थान पर रही है। इसी साल कंपनी ने अक्टूबर-नवंबर में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एशिया की सबसे लंबी सड़क सुरंग परियोजना हासिल की थी। एमईआईएल ने मार्च, 2023 में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण के लिए 3,681 करोड़ रुपये की परियोजना हासिल की थी। इसके अगले महीने अप्रैल, 2023 में कंपनी ने कुल 140 करोड़ रुपये के बांड खरीदे। एमईआईएल ने अक्टूबर 2019 में पांच करोड़ रुपये के बांड खरीदे थे। नवंबर 2019 में कंपनी को आंध्र प्रदेश में राज्य सरकार से 4,358 करोड़ रुपये की परियोजना मिली थी।
मेघा इंजीनियरिंग ने आसपास ही खरीदे कई चुनावी बांड
आपके विचार
पाठको की राय