भोपाल। कोलार थाना इलाके में स्थित आईबीडी हालमार्क सिटी में बीती शाम एक पालतू कुत्ते ने 8 साल के मासूम को काट लिया। बाद में बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने पालतू कुत्ते को घुमा रही मालकिन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आईबीडी हालमार्क सिटी, कोलार रोड पर रहने वाल पूजा बाखले पति ओम प्रकाश बाखले ने पुलिस को बताया कि वह गृहणी हैं। शाम के समय उनका 8 साल का बेटा सार्थक घर के बाहर खेल रहा था। थोड़ी दूरी पर अरुण भदौरिया की पत्नी अपना पालतू कुत्ता घुमा रही थी। उनका पालतू कुत्ता बेटे सार्थक को देख अचानक ही बेकाबू हो गया और भौकंते हुए सार्थक पर हमला करते हुए उसे काट लिया। पूजा ने जब अरुण की पत्नी से अपने कुत्ते को घर में बांधकर रखने की समझाइश दी तब वह उससे विवाद करते हुए दुर्व्यवहार करने लगी। इसके बाद पूजा बाखले पति के साथ थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया।
पालतू कुत्ते ने 8 साल के मासूम को काटा, मालकिन पर मामला दर्ज
आपके विचार
पाठको की राय