नई दिल्ली । भारत की प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने बिजनेस की दुनिया में एक और कामयाबी हासिल कर ली है। भारतीय मूल की ये कंपनी अब अमेरिका में दूध का कारोबार करेगी। अमूल ने अमेरिका में फ्रेश मिल्क प्रोडक्ट लॉन्च करने का प्लान बना रही है, जिसे लेकर गुजरात की इस कंपनी ने अमेरिका के पूर्वी तट और मध्यपश्चिमी बाजारों में फ्रेश मिल्क बेचने के लिए मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ डील की है।
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के मैंनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अमूल अमेरिका में फ्रेश मिल्क प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। उन्होंने कहा कि हमने संयुक्त राज्य अमेरिका में 108 साल पुरानी डेयरी सहकारी संस्था के साथ समझौता किया है। मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की डील का ऐलान 28 मार्च को हुई सालाना बैठक में की गई।
अब अमूल दूध पिएंगा अमेरिका
आपके विचार
पाठको की राय