जिनेवा। मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में हुए आतंकवादी हमले की संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कड़ी निंदा की। इसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने दी। श्री डुजारिक ने विगत दिवस एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मॉस्को के बाहर एक कॉन्सर्ट हॉल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं जिसमें कम से कम 40 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं हम किसी भी देश में हुए इस तरह के आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले सारी मानव जाति के लिए कलंक हैं।
मॉस्को में आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने की निंदा
आपके विचार
पाठको की राय