धार । धार की भोजशाला में चल रहे एएसआई के वैज्ञानिक सर्वे का आज दूसरा दिन भी पूरा हुआ। सुबह 8:10 पर टीम ने प्रवेश किया था। वहीं, शाम 5:40 मिनट पर टीम भोजशाला से वापस निकली। सूत्रों की माने तो लगभग 9:30 घंटे चले सर्वे में माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार, उत्खनन और जीपीएस-जीपीआर तकनीक के साथ ही कार्बन डेटिंग तथा अन्य नई तकनीक से भोजशाला का सर्वे किया जा रहा है। हालांकि, आज भी सर्वे दल ने किसी भी मीडिया कर्मी से बात नहीं की और पुलिस के कड़े बंदोबस्त के साथ वे लोग भोजशाला से निकलकर वाहनों से रवाना हो गए। वहीं, दूसरी ओर हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा और आशीष गोयल मीडिया से चर्चा में कहा कि ASI की तीन अलग-अलग टीमें भोजशाला के अलग-अलग हिस्सों में सर्वे का काम कर रहे हैं। माननीय न्यायालय के आदेश और ASI के नियमों के अनुसार ही अंदर सर्वे का काम लगातार जारी है, जो भी संसाधन का कहा गया है, वे उपयोग में लाये जा रहे हैं। वहीं, भोजशाला के अंदर शनिवार को हुई खुदाई की बात को उन्होंने हंसकर टाल दिया। उन्होंने कहा कि सर्वे का काम लगातार जारी है। निश्चित ही हिन्दू समाज के लिए परिणाम सुखद होंगे। वहीं, दूसरी ओर मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद खान सर्वे खत्म होने के बाद सामने नहीं आए। आपको बता दें कि सर्वे के दूसरे दिन भोजशाला में कुछ चिन्हित स्थानों पर हल्की खुदाई कर दीवारों के सहारे लगभग एक फीट के गड्ढे बनाए गए हैं, जिन्हें और गहरा किया जाएगा।
भोजशाला में दूसरे दिन का सर्वे, हिंदू पक्ष ने कहा- परिणाम होंगे सुखद, मुस्लिम पक्ष ने बनाई दूरी
आपके विचार
पाठको की राय