भोपाल। मप्र मानव अधिकार आयोग ने ऐशबाग थाना इलाके में एक कोचिंग क्लास में शिक्षक द्वारा सातवीं के छात्र को 50 थप्पड़ मारने के आरोप के मामले में संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश देते हुए की गई कार्यवाही के संबध में तीन सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।
आयोग के संज्ञान में आया है, कि भोपाल शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र में आयुष्मान नाम की कोचिंग में सातंवी कक्षा के एक छात्र को मीठी सुपारी खाने को लेकर 50 थप्पड़ मारने के कारण छात्र के गाल पर गंभीर निशान बन गये और उसकी आंखों में खून जम गया। शिक्षक के खिलाफ ऐशबाग थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जानकारी के अनुसार ऐशबाग थाना क्षेत्र में रहने वाला 13 साल का किशोर एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है। बीते एक महीने से वह जावेन्द्र नामक युवक के पास कोचिंग पढ़ने जा रहा था। जावेन्द्र बारहवीं तक के बच्चों को कोचिंग पढ़ाता है। 19 मार्च की शाम करीब 7 बजे छात्र कोचिंग सेंटर पहुंचा था। करीब 8 बजे उसके पास में बैठे एक दोस्त ने उसे मीठी सुपारी दी जिस पर छात्र ने उसे खा लिया। उसे सुपारी खाता देख कोचिंग में पढ़ा रहा जावेन्द्र को इतना गुस्सा आया कि उसने छात्र को बेरहमी से पीटते हुए कसकर उसके कान भी खींच डाले। मारपीट से छात्र की आंख, गाल, कान और पीठ पर चोट आई। घर पहुंचने पर उसकी हालत देख जब मां ने पूछताछ की तब उसने सारी घटना बता दी। इसके बाद अगले दिन परिवार वाले उसे थाने पहुंचे जहॉ शिकायत मिलने पर पुलिस ने जावेन्द्र के खिलाफ मारपीट और जेजे एक्ट के तहत मामला कायम कर लिया।
मीठी सुपारी खाने पर सातंवी के छात्र को 50 थप्पड़ मारने के मामले में आयोज ने लिया संज्ञान
आपके विचार
पाठको की राय