जयपुर । अस्थाई अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों एवं व्यापारियों के विरुद्ध हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार सतर्कता शाखा के अतिक्रमण दस्ते ने कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ता के अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चांदपोल गेट, संजय सर्किल, जनाना हॉस्पिटल, पारीक कॉलेज, पावर हाउस, झारखंड महादेव कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया से नवल किशोर सर्किल तक अस्थाई अतिक्रमण हटाया एवं व्यापारियों से मौके पर चार ट्रक सामान जप्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया। सुराणा ने यह भी बताया कि जयपुर को साफ, सुंदर एवं स्वच्छ बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी हैं। कोई भी नागरिक सड़कों पर अनावश्यक अतिक्रमण कर आमजन की सुविधा एवं आवागमन को बाधित न करें अन्यथा भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई के लिए निगम तत्पर रहेगा।
35000 हजार कैरिंग चार्ज किया वसूल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय