बड़वानी । बड़वानी के वीआईपी सर्किट हाउस में शनिवार दोपहर आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग गर्मी के कारण तापमान बढ़ने से हुए शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी, जिसके बाद कमरे में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। हालांकि, समय रहते इस आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ी घटना तो नहीं घटी। लेकिन आगजनी की इस घटना में वीआईपी रूम के दो ऐसी बुरी तरह से जल गए हैं। साथ ही एलईडी टीवी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी नुकसान पहुंचा है।
बता दें कि शनिवार देर शाम प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव भी बड़वानी पहुंचने वाले हैं। जो कि रात्रि विश्राम इसी वीआईपी सर्किट हाउस में करने वाले हैं। उसके बाद रविवार को वे जिले के भगोरिया बाजार में आयोजित मिलन समारोह में आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे, जिसको लेकर जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शनिवार दोपहर ही सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की थी। वहीं, कार्यक्रम स्थल को लेकर अभी भी तैयारियां की जा रही हैं।