भोपाल। मेडिकल विश्वविद्यालय द्वारा एक बार फिर नर्सिंग की परीक्षाओं को टाल दिया गया है। नर्सिंग की परीक्षाएं 19 अप्रैल से शुरू होने जा रही थी। विश्वविद्यालय ने एक बार फिर परीक्षाएं टालने का निर्णय किया है। अब नर्सिंग की परीक्षाएं 15 मई से आयोजित होगी।
विश्वविद्यालय के रजिस्टर पुष्पराज सिंह के अनुसार मध्य प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा सभी कॉलेजों में जिन छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया था। उन सभी को परीक्षा में शामिल होने की राहत दी है। पहले 167 नर्सिंग कॉलेज के छात्रों की परीक्षा होनी थी।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब 350 नर्सिंग कॉलेज के छात्रों की परीक्षा होगी। प्रत्येक परीक्षा में लगभग 35000 छात्र शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद परीक्षाओं को टालना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय और कॉलेज के कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगने के कारण परीक्षा का टाइम टेबल बदला गया है।
एक बार फिर टल गई नर्सिंग की परीक्षाएं
आपके विचार
पाठको की राय