लंदन। ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने दक्षिण चीन सागर और दक्षिण प्रशांत महासागर में चीन की बढ़ती गतिविधियां और चुनौतियों से निपटने के लिए एक रक्षा और सुरक्षा समझौता किया है जिसके एक दिन बाद यह घोषणा की गयी।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार परमाणु संचालित पनडुब्बियों के निर्माण और समय पर उसकी आपूर्ति के लिए ब्रिटिश उद्योग को तीन अरब डॉलर मुहैया कराएगी। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने कहा कि पनडुब्बी कार्यक्रम महंगा है लेकिन यह समय की जरुरत है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन से कहा कि परमाणु संचालित पनडुब्बियां किफायती नहीं हैं लेकिन हम पहले से कहीं अधिक खतरनाक दुनिया में रह रहे हैं जहां हम चीन की बढ़ती दादागीरी, पश्चिम एशिया के साथ यूरोप में भी एक और खतरनाक दुनिया देख रहे हैं। मंत्रियों की बैठक में घोषित 10 वर्षीय इस समझौते के तहत ब्रिटेन के डर्बी में स्थित रॉल्स-रॉयस फैक्ट्री में परमाणु रिएक्टर बनाने की क्षमता बढ़ेगी जिससे ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में बीएई सिस्टम्स द्वारा पनडुब्बियों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।
ऑस्ट्रेलिया-ब्रिटेन के बीच परमाणु पनडुब्बियों के लिए समझौता
आपके विचार
पाठको की राय