बिलासपुर। बिलासपुर जिले के बेलतरा ग्राम पंचायत के सरपंच पति पर शासकीय स्कूल से खिडक़ी, दरवाजा, चैनल गेट और कमरे में लगे टाइल्स चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है.. मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है। विभाग ने जांच कर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है। दरसअल प्रशासन ने यहां लाखों रुपए खर्च कर बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए हाई स्कूल बनवाया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही स्कूल में लगे 64 खिड़कियां, दरवाजे, चैनल गेट, यहां तक कि, जमीन और बाथरूम में लगे टाइल्स तक को उखाडकऱ सरपंच पति राम रतन कौशिक ने अपने बेटे के लिए नवनिर्मित प्राइवेट स्कूल में लगवा दिया। जिसके बाद कुछ लोगों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है, इसके बाद मामले पर डीईओ ने जांच कर दोषी सरपंच पति के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।
शासकीय स्कूल से लाखों का सामान ले उड़ा सरपंच पति
आपके विचार
पाठको की राय