भोपाल। शहर के सूखी सेवनिया थाना इलाके में नवविवाहिता द्वारा रात के समय अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिलने से फिलहाल आत्महत्या के सही कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि मृतका नवविवाहिता पति की नाइट ड्यूटी को लेकर नाराज हो गई थी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से गंजबासौदा विदिशा की रहने वाली 27 वर्षीय सोनम चिड़ार की शादी करीब दो साल पहले सूखी सेवनिया स्थित रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले अंकित चिड़ार से हुई थी। अंकित एक पेट्रोल पंप पर काम करता है, और उसकी अक्सर नाईट ड्यूटी रहती है। इन दिनो भी उसकी नाईट ड्यूटी चल रही थी। पति अंकित ने पुलिस को बताया कि पत्नि सोनम अक्सर उससे नाईट की जगह दिन में ड्यूटी करने पर जोर दिया करती थी, लेकिन काम के चलते उसके लिये लगातार दिन की ड्यूटी करना मुश्किल था। बुधवार-गुरुवार रात करीब 2 बजे दोनों के बीच फोन पर बातचीत हो रही उस समय भी सोनम ने उससे नाईट ड्यूटी न करने की बात कही थी। अंकित ने जब उसे नौकरी के चलते समझाइश देने की कोशिश की तब सोनम ने नाराज होकर फोन काट दिया। बाद में जब उसने दोबारा फोन किया तब सोनम ने फोन रिसीव नहीं किया। इस पर अंकित ने अपनी मां को फोन लगाकर उसे सोनम को देखने के लिये कहा। सास सोनम को देखने उसके कमरे में पहुंची तो वहॉ उन्हें सोनम का शरीर फांसी पर फंदे पर लटका नजर आया। बाद में पड़ोसियो की मदद से सोनम को फंदे से उतारकर इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण इसकी जांच एसीपी द्वारा की जाएगी।
पति की नाईट ड्यूटी से नाराज नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
आपके विचार
पाठको की राय