दमोह । दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के हथनी पिपरिया गांव निवासी वृद्ध महिला रतिया अहिरवार का शव शुक्रवार सुबह बेटे के खेत में बने कच्चे मकान में संदिग्ध हालत में मिला। सिर में गंभीर चोट के अलावा शरीर में भी चोट हैं, जिससे छोटे बेटे मोहन अहिरवार पर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। बड़े भाई ने छोटे भाई पर मां की हत्या करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दमोह भेज दिया है और मर्ग कायम कर बेटे की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि शुक्रवार सुबह 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि खेत में महिला का शव मिला है। प्रथमदृष्टया लग रहा कि गुरुवार रात से शव यहां पड़ा है। जांच में पता चला कि हथनी पिपरिया निवासी रतिया बाई (65) अपने बड़े बेटे के साथ रहती थी और गुरुवार को छोटा बेटा मोहन अहिरवार मां को अपने घर लेकर आया। बड़े भाई ने बताया कि उसकी मां 15 दिन से उसके पास थीं और बिलकुल ठीक थीं। गुरुवार को छोटा भाई अपने साथ ले गया और उनकी हत्या कर दी। सुबह 6 बजे बेटे ने बताया कि दादी कुछ बोल नहीं रहीं तो छोटे भाई के साथ उन्हें दमोह ले गए जहां उसने बताया कि मां सुबह गिर पड़ी थीं और उसके बाद गांव वापस आ गए। मां को छोटे भाई ने ही मारा है, वह शराब का आदी था। भतीजी ने भी अपने चाचा पर दादी की हत्या का आरोप लगाया है। उसने बताया कि चाचा शराब पीते थे और दादी को मारने की बात कहते थे। सिर में गंभीर घाव के निशान हैं जिससे प्रतीत होता है किसी धारदार हथियार से सिर पर पर हमला किया गया हो। पुलिस के मुताबिक अभी मर्ग कायम किया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।
खेत में बने कच्चे मकान में मिला बुजुर्ग महिला का शव, छोटे बेटे पर हत्या की आशंका
आपके विचार
पाठको की राय