पन्ना । पन्ना जिले मे खुदाई के दौरान अभी तक का सबसे प्राचीन मंदिर मिलने का दावा पुरातत्व विभाग द्वारा किया गया है। पन्ना के नचने गांव में चौमुख नाथ मंदिर में पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई की जा रही है।
इस खुदाई में शिवलिंग और मंदिर की स्थापत्य कला के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है। यह शिव मंदिर पहले या दूसरी सदी के कार्यकाल का है।
अभी तक गुप्तकाल के चार मंदिरों, जिसमें पन्ना का पार्वती मंदिर,जबलपुर का टिकवा मंदिर,उत्तर प्रदेश के ललितपुर में 10 अवतार मंदिर तथा कानपुर के लक्ष्मण मंदिर को सबसे प्राचीन माना गया था। चौमुख lनाथ का मंदिर उससे भी पुराना, पुरातत्व विभाग की जांच में प्रतीत हो रहा है। पुरातत्व विभाग को यहां पर 8 टीले मिले थे। एक सप्ताह पहले मंदिर के पास के दो टीलों की खुदाई मे चौमुख नाथ मंदिर के अवशेष मिले हैं। जो पहली या दूसरी शताब्दी के प्रतीत हो रहे हैं।
पन्ना में मिला पहली सदी का शिव मंदिर
आपके विचार
पाठको की राय